राशिफल 18 मार्च:बुधवार के दिन वरीयन योग के साथ एकादशी तिथि लग रही है। जिसका असर हर राशि के जातकों की लाइफ पर पड़ेगा। जानें कैसी बीतेगा आपका दिन।

Jaane aaj kaisa hoga aap ka din

चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि और बुधवार का दिन है। दशमी तिथि का पूरा दिन पार करके अगले दिन भोर 4 बजकर 27 मिनट तक रहेगी। उसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगी। दोपहर पहले 11 बजकर 47 मिनट तक वरीयान योग रहेगा। वरीयान योग में कोई मंगलदायक कार्य करना अच्छा माना जाता है। दोपहर 1 बजकर 1 मिनट तक पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा  दोपहर 3 बजकर 46 मिनट से शुरू होकर अगले दिन की भोर 4 बजकर 27 मिनट तक भद्रा रहेगी। 

http://www.astroyog.org

मेष राशि  आज आपका दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आपके सभी कार्य आसानी से पुरे होंगे। आज आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आप किसी समारोह में जाने की योजना बनायेंगे। जीवनसाथी आपके ईमानदारी से प्रभावित हो सकते हैं। इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगा। साथ ही उनका ध्यान पढ़ाई-लिखाई पर केन्द्रित रहेगा। माता-पिता की सलाह आपके लिए लाभदायक होगी। हरा रूमाल साथ रखें, पुरे दिन कार्यों में सफलता मिलाती रहेगी। 

वृष राशि 
आज का दिन आपके लिए खुशियाँ लेकर आयेगा। इस राशि के जो जातक सरकारी नौकरी कर रहे है, उनका ट्रान्सफर उनके मनचाही जगह पर होगा। आज आपका ध्यान अध्यात्म की तरफ रहेगा। जो विद्यार्थी विदेश में शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन फेवरेबल है। पूरे दिन आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। किसी सामाजिक समारोह में जाने का मौका मिलेगा। आज आपका कोई दोस्त आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है। गणेश जी को मोदक का प्रसाद चढ़ाएं, व्यापार में आ रही बाधायें समाप्त होंगी। 

मिथुन राशि 
आज परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। इस राशि के जिन जातकों का स्टेशनरी का कारोबार है, उनको आज रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होगा। जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे, जिससे आप दोनों के रिश्ते में और मधुरता बढ़ेगी। आज आपके खर्चे बढ़ने की संभावना है। आज आप अपने व्यापार को बढ़ाने का कोई नया रास्ता अपनाएंगे, जिससे आपका व्यापार और बढ़ेगा। लवमेटस के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। काम पर जाते वक्त घर के बड़ों का आशीर्वाद लें, पुरे दिन सफलता मिलाती रहेगी। 

कर्क राशि 
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। सोचे हुए ज्यादातर काम धीरे- धीरे करके पूरे होंगे। आप दोस्तों के साथ किसी खास मामले पर बातचीत करेंगे। आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। किसी अजनबी व्यक्ति की वजह से आपका मूड थोड़ा खराब हो सकता है, लेकिन शाम तक सब ठीक हो जायेगा। आज आप प्रॉपर्टी लेने का मन बनायेंगे, जिसमे आपको घर वालों का सहयोग मिलेगा। जरूरतमंद की सहायता करें, जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान होगा।

सिंह राशि 
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज ऑफिस में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। आपकी परेशानियों का समाधान निकलेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप जो भी काम शुरू करेंगे, वो समय पर पूरा होगा। करियर से संबंधित नए अवसर आपको प्राप्त होंगे। आपको नये लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा। आज आपके जीवनसाथी को कोई बड़ी सफलता मिलेगी। श्री गणेशाय नमः मंत्र का 21 बार जप करें, कार्यों में सभी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। 

कन्या राशि 
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। रास्ते में किसी करीबी दोस्त से आपकी मुलाकात होगी, जिससे मिलकर आपको ख़ुशी होगी। ऑफिस में आपका कॉन्फीडेन्स देखकर बॉस आपसे खुश होंगे। अगर किसी नये काम की शरूआत करने की सोच रहे हैं, तो आगे चलकर आपको काफी फायदा होगा। आपको अचानक कहीं से धन लाभ होगा। लवमेट किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बनायेंगे। इस राशि के छात्रों को आज पढांई पर ज्यादा धयान देने की जरूरत है। आज के दिन भगवन गणेश की पूजा करके विद्या यंत्र धारण करें, बौद्धिक क्षमता का विकास होगा।

http://www.astroyog.org

तुला राशि 
आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते है, तो उस विषय के जानकर लोगों से सलाह लेकर ही शुरू करें। किसी मंदिर में भगवन के दर्शन के लिए जाएंगे। ऑफिस में काम अधिक होने से आज आपको अपना काम पूरा करने में थोडा वक्त लगेगा। अपने सहपाठियों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बनायेंगे। वाणी पर संयम रखे, परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।  परिवार सहित भगवन गणेश की आरती करें, जीवन में चल रही सारी परेशानियाँ दुर होंगी। 

वृश्चिक राशि 
आज आप अपनी ऊर्जा अच्छे कार्यों में लगायेंगे। शैक्षणिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े है, तो आपको कहीं पोर्फोर्मेंस करने का मौका मिलेगा। ऑटोमोबाइल से जुड़े लोगों को आज फायदा होगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलाने से आपके काम पुरे होंगे। घर में मांगलिक कार्य का आयोजन करने का मन बनायेंगे। ऑफिस में काम समय पर खत्म करने पर सभी की वाहवाही का आप पात्र बनेंगे। मंदिर में फल दान करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगें।

धनु राशि 
आज आपका दिन शानदार रहेगा। रूके हुए कामों में आपको किसी मित्र की मदद मिलेगी, जिससे काम पूरा हो जायेगा। साथ ही आज कोई खुशखबरी मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आयेंगी, जिन्हें पूरा करने में आप सफल होंगे। आप अपने करियर में सफलता के बेहद करीब होंगे। ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों से आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं, ऑफिस में सिनियरस का सहयोग प्राप्त होगा। 

मकर राशि 
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। रिश्तेदारों का घर पर आना- जाना लगा रहेगा। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। लवमेट के बीच चल रहा मनमुटाव आज ख़त्म होगा। विद्यार्थियों को करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आज अपने कार्यों को पूरा करने के लिए कोई नई योजना बनायेंगे। वाहन चलते समय सावधानी बरतें। आज आप अपने मन की बात जीवनसाथी से शेयर करेंगे। मंदिर में शहद का दान करें, सामाजिक रिश्ते और मजबूत होंगे।

कुंभ राशि 
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। अपनी काबिलियत से सभी काम को आप सरलतापूर्वक पूरा कर लेंगे। आपके दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य उत्तम बना रहेगा। जीवनसाथी का विश्वास और बढ़ेगा। नए लोगों से मुलाकात आपके भविष्य के लिए लाभदायक होगी। राजनीती से जुड़े लोगों को आज कहीं होने वाले सामाजिक समारोह में बुलाया जायेगा, जहां आपके विचारों को महत्व दिया जायेगा। जरूरतमंद की सहायता करें, समाज में मन-सम्मान बढ़ेगा।

मीन राशि 
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज आप किसी मामले में बड़ा निर्णय लेंगे, जिसमे आपको सफलता भी मिलेगी। कारोबारियों को कोई बड़ा फायदा होने के योग बन रहे है। आपकी समझदारी आपको हर प्रकार की मुसीबतों से दूर रखेगी। आज आपको ऑफिस के किसी काम से भागदौड़ करनी पड़ेगी। कहीं रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा। लवमेटस के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है। अनाथालय में श्रद्धानुसार अनाज दान करें, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *